छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : हाथी बने 'काल', बाजार से लौट रही महिला हुई शिकार - प्रतापपुर वन परिक्षेत्र

हाथियों के आतंक से गांव के लोग दहशत में हैं. बाजार से लौटते वक्त हाथियों के दल ने एक महिला की जान ले ली.

हाथियों के दल ने ली महिला की जान

By

Published : Nov 13, 2019, 4:00 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 10:01 PM IST

सूरजपुर :जिले में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां हाथियों का दल सड़कों पर देखा जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों में दहशत है. वहीं ताजा मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र का है, जहां हाथियों के दल ने एक महिला को कुचल दिया.

वीडियो.

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर जंगल में 17 हाथियों का दल डेरा जमाया हुआ है. धरमपुर के साप्ताहिक बाजार में 40 वर्षीय महिला रामबाई गई हुई थी, जहां शाम के समय बाजार से लौटने के दौरान महिला को हाथियों ने कुचलकर मार डाला.

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों ने हाथियों की मौजूदगी की सूचना नहीं दी थी. बता दें कि पिछले 5 दिनों में हाथियों की वजह से 3 लोगों की जान जा चुकी है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details