छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Covid 19 के संक्रमण से बचाव, सरकारी भवनों को किया गया सैनिटाइज

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन सभी सरकारी भवनों और घरों को सैनिटाइज करा रही है. कटघोरा में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्यों को देखते हुए सूरजपुर में भी इससे बचने के उपाय किए जा रहे हैं.

By

Published : Apr 14, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 10:00 PM IST

government buildings Sanitized
सरकारी भवनों को किया सैनिटाइज

सूरजपुर: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कटघोरा में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए सूरजपुर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है.

सरकारी भवनों को किया सैनिटाइज

जिला प्रशासन ने कोरबा बॉर्डर सहित मुख्य सड़कों को सील कर दिया है. वहीं गांव के अंदर की गलियों को भी ब्लॉक कर दिया गया है. सभी मुख्य सड़कों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. आमजनों को उन सड़कों से आने-जाने के लिए मना भी किया गया है. सभी सीमाओं पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है.

जिले को किया जा रहा सैनिटाइज

जिला प्रशासन ने सभी सरकारी भवनों को सैनिटाइज करवाया है. इसके साथ ही जिले में एसईसीएल क्षेत्र में टैंकरनुमा फायर बिग्रेड वाहन से सभी घरों और बाहर के रास्तों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है. जिले को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.

Last Updated : Apr 14, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details