सूरजपुर: राज्य सरकार के जनता कर्फ्यू की अवधि एक महीने बढ़ाए जाने पर सूरजपुर के कलेक्टर और एसपी ने जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को एहतियात बरतने को कहा. कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए शहरवासियों को फिलहाल घर में ही रहने के निर्देश दिया गया है.
जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - सूरजपुर में जनता कर्फ्यू का प्रभाव
सूरजपुर में लोगों को जागरूक करने और भयमुक्त रखने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन की ओर से एक संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में कलेक्टर सहित जिले के एसपी भी शामिल हुए.
![जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की सावधानी बरतने की अपील government appealed to the people by flag march In Surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6509442-thumbnail-3x2-asd.jpg)
फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की अपील
फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की अपील
पढ़ें-ताली, थाली और शंख बजा डॉक्टर्स का धन्यवाद
जिला स्तर पर ऑडियो 19 नियंत्रण दल और नियंत्रण कक्ष गठित कर आगामी आदेश तक उनकी ड्यूटी लगाई गई है. जो आपात स्थिति में नियंत्रण और बचाव का काम करेंगे.