सूरजपुर:सूरजपुर के मोहनपुर गांव में इन दिनों एक अजीब सी घटना गांव वालों के लिए चर्चा का विषय बन गई है. गांंव की ही एक लड़की का दावा है कि उसके सपने में नाग देवता आते हैं और वो उनके वश में हो जाती है. जब नाग देवता के वश में वो होती है तो जो भी आदमी मदद मांगने या परेशान में आता है उसकी इच्छा वो पूरी कर देती है. लड़की पर नाग देवता की सवारी आने की खबर जैसे ही फैली बड़ी संख्या में लोग अब इलाज और अपनी परेशानी दूर करने के लिए पहुंचने लगे हैं. गांव में अंधविश्वास का मेला भी सजने लगा है जिसमें दूर दूर से लोग आने भी लगे हैं.
घर में रुपयों की बारिश!: लड़की के पिता का भी दावा है कि उसके घर में कभी कभी रुपए की बारिश होती है. रुपए की जब बारिश होती है तो परिवार वाले नोटों को एक जगह पर रख देते हैं फिर थोड़ी देर के बाद वो पैसे अपने आप गायब भी हो जाते हैं. लड़की के पिता का दावा है कि कई बार लड़की ठीक ठाक होती है फिर अचानक से कोई उसे रस्सी से बांध देता है. गांव वाले जहां इसे महादेव और नागराज की कृपा बताकर लड़की के घर पूजा पाठ के लिए पहुंच रहे हैं. जबकी कई लोग जो लंबे वक्त से अपनी बीमारी और परेशानी से जूझ रहे हैं अपनी समस्या का निजात पाने के लिए मोहनपुर गांव आने लगे हैं.