सूजरपुरः रामनगर गांव के तेंदूनाखा मोहल्ले में मामूली में विवाद होने पर एक युवती ने अपने मौसी की हत्या कर दी. युवती और उसकी मौसी उषा सोनवानी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच युवती ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बीच उसने महिला को धक्का मार कर गिरा दिया. जिससे महिला को गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मामले में विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी युवती अंजू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूजरपुरः मामूली विवाद में महिला की हत्या - मामूली विवाद में हत्या
विश्रामपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने मामूली विवाद में अपने मौसी की हत्या कर दी. आरोपी युवती हत्या के बाद फरार बताई जा रही है. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
मामूली विवाद में युवती ने की हत्या
विश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव की घटना बताई जा रही है. विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी कसकेला निवासी नारायण पनिका की बेटी अंजू है. वह सोमवार को अपने मामा रमेश मानिकपुरी के घर आई थी. जहां उसकी मौसी उषा सोनवानी के साथ विवाद हो गया. गुस्से में अंजू ने महिला के साथ मार पीट शुरू करने लगी. इस दौरान उसने महिला को धक्का दे दिया, जससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
शराब पीने और गाली-गलौच की आदत से परेशान शख्स ने की मां की हत्या
जांच में जुटी पुलिस
घटना के तत्काल बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. विश्रामपुर पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस ने आरोपी युवती अंजू के खिलाफ हत्या के धारा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. मृतक महिला रामनगर गांव के तेंदुनाखा में अपने पति के साथ पिछले 4 साल से मायके में रह रही थी. उसका पति मजदूरी करता है. महिला के एक बेटा और एक बेटी भी है.