छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेयर हाउस में खराब चावल का स्टोरेज: भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक ने लिया जायजा - वेयरहाउस में अव्यवस्था

भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक ने वाड्रफनगर और प्रेमनगर वेयर हाउस में रखे चावाल की जांच की. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

general-manager-inspecting-on-bad-rice
वेयरहाउस का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

By

Published : Aug 9, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:40 PM IST

सूरजपुर: वाड्रफनगर में खराब चावल मामले में शनिवार को भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक ने वाड्रफनगर और प्रेमनगर वेयर हाउस में रखे चावाल की जांच की. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

वेयर हाउस का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी

उल्लेखनीय है कि इस मामले में पहले ही वेयर हाउस के दो कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तो दूसरे का तबादला किया गया है. जिले के वाड्रफनगर और प्रेमनगर वेयरहाउस गोदाम में रखे 16 हजार बोरी खराब चावल के मामले को समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाया था. जिस पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.

पढ़ें- खड़ी ट्रक से जा टकराई सूमो, 4 की मौत 5 घायल

अधिकारी ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण

शनिवार को रायपुर से भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक डॉ. अजय कन्नैाजे इसकी जांच के लिए वेयरहाउस पहुंचे. जहां उन्होंने वेयरहाउस का पूरा निरीक्षण कर चावल के क्वॉलिटी की जांच भी की. कन्नौजे और उनकी टीम ने वेयरहउस में रखे 16 हजार बोरी चावल का निरीक्षण किया. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. अजय कन्नौजे ने बताया की चावल देखने में ठीक है. लेकिन आमजनों के खाने योग्य है कि नहीं इसके लिए इस चावल की लैब में जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद ही इसकी सप्लाई पीडीएस केंद्रों तक होगी. उन्होंने बताया कि (FCCI) एफसीसीआई जांच कर चावल की गुणवक्ता की रिपोर्ट विभाग को सौपेंगी. उन्होंने कहा कि वे अपनी जांच रिपोर्ट जल्द शासन को सौंपेंगे. रिपोर्ट में चवाल का सही गुण नहीं मिलने से अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details