छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: फिर सक्रिय हुआ चिटफंड ग्रुप, महिलाओं से 10 लाख की ठगी - fraud in micro finance company

सूरजपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर 21 ग्रामीण महिलाओं से 10 लाख से ज्यादा की राशि की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है.

fraud of 10 lakh rupees from villagers in surajpur
महिलाओं से ठगी

By

Published : Nov 1, 2020, 1:27 PM IST

सूरजपुर:कमलपुर ग्राम पंचायत में माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर गांव के 6 महिला समूह की 21 ग्रामीण महिलाओं से 10 लाख से ज्यादा की राशि ठगी करने का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिलाओं ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव की अगुवाई में जय नगर थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर जयनगर पुलिस जांच कर रही है.

महिलाओं से 10 लाख की ठगी

दरअसल ठगी की शिकार महिलाओं का आरोप है कि सरगुजा के परसोंदी ग्राम ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट बनकर उनके साथ ठगी की है. महिला का मायका कमलपुर गांव थाना जयनगर है, जिसको आर्थिक लाभ पहुंचाने का झांसा देकर कमलपुर ग्राम में महिला समूह का गठन कर छह महिला समूह 21 महिलाओं के नाम पर विभिन्न बैंकों से पिछले मार्च महीने से 35 हजार से शुरुआत की. उसके बाद आरोपी ने महिलाओं को अनपढ़ कहकर राशि उनसे एंठ ली और कहा हर समूह के सदस्य को पांच हजार देगी और ऋण का ब्याज समय पर बैंक में जमा करती रहूंगी. इसके झांसे में आकर समूह की महिलाओं ने आज की राशि समस्त गंगोत्री को दे दी. रकम मिलते ही ने तो बैंक का ब्याज दिया और न ही रकम दी.

पढ़ें- सूरजपुर: IPL में सट्टा हारने से परेशान युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग

उन्होंने बताया कि आरोपी महिला ने उसके नाम से बनाकर फाइनेंस एचडीएफसी अविरल हिसाब बैंक से कर्ज लिया था. आरोपी महिलाओं ने अपने कहे अनुसार बैंक की ब्याज की राशि अदा नहीं किए जाने के कारण बैंक प्रबंधन उन्हें परेशान कर रहा था. जिससे वे मानसिक प्रताड़ना की शिकार हो रही थी. पीड़िता महिलाओं ने जयनगर थाना प्रभारी से ठगी करने वाले आरोपी महिला गंगोत्री और उसके पति धन मोहन के साथ ही ठगी की साजिश में शामिल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details