छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Toolkit पर घमासान, रामसेवक पैकरा बोले- मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने रची है साजिश - Ramsevak Paikra held a press conference in Surajpur

छत्तीसगढ़ में टूलकिट पर बचे घमासान के बीच भाजपा ने बुधवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बातें रखी है. सूरजपुर में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा (Former Home Minister Ramsevak Paikra) ने कांग्रेस के कथित टूल किट पर प्रेस वार्ता की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पैकरा ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला. पैकरा ने टूल किट में भाजपा के मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रच बदनाम करने का आरोप लगाया है.

Ramsevak Paikra held a press conference in Surajpur
सूरजपुर में रामसेवक पैकरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : May 19, 2021, 9:33 PM IST

सूरजपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) द्वारा कांग्रेस के कथिट टूलकिट सार्वजनिक किए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोपों की बौझार कर रहे हैं. बुधवार को भाजपा ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है. सूरजपुर में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पैकरा ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

सूरजपुर में रामसेवक पैकरा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पैकरा ने कांग्रेस के कथित टूल किट में भाजपा के मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रच बदनाम करने का आरोप लगाया. साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. पैकरा ने कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने के लिए जनता के बीच दुष्प्रचार कर रही है. जिसके कारण ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए लोग भयभीत हुए हैं. कांग्रेस की मंशा को अब जनता समझ चुकी है. इसका नतीजा आने वाले 2023 में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.

टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ NSUI ने दर्ज कराई FIR

'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'

इधर, रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Former Minister Brijmohan Aggarwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में हिम्म्त है तो टूलकिट मामले में FIR दर्ज कराए. बीजेपी के सभी कार्यकर्ता इसके लिए तैयार हैं. वे घबराने वाले नहीं हैं. दरअसल, कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने टूलकिट को लेकर शिकायत की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने टूलकिट को लेकर ट्वीट किया था. बीजेपी नेताओं ने भी इसे रिट्वीट किया है.

टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं ने कहा, 'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'

जानिए क्या होता है टूलकिट

टूलकिट एक प्रकार का दस्तावेज होता है. इसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं. अभियान को धार देने के लिए इन्हीं मुद्दों पर विरोधियों को घेरने के लिए प्रचार-प्रसार करती है. हाल ही में किसान आंदोलन के दौरान भी एक 'टूलकिट' सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details