सूरजपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) द्वारा कांग्रेस के कथिट टूलकिट सार्वजनिक किए जाने के बाद से प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे पर आरोपों की बौझार कर रहे हैं. बुधवार को भाजपा ने सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए. दूसरी तरफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हर ब्लॉक में भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है. सूरजपुर में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पैकरा ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
पैकरा ने कांग्रेस के कथित टूल किट में भाजपा के मोदी सरकार के खिलाफ साजिश रच बदनाम करने का आरोप लगाया. साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा. पैकरा ने कहा कि कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस भाजपा को बदनाम करने के लिए जनता के बीच दुष्प्रचार कर रही है. जिसके कारण ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए लोग भयभीत हुए हैं. कांग्रेस की मंशा को अब जनता समझ चुकी है. इसका नतीजा आने वाले 2023 में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.
टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा के खिलाफ NSUI ने दर्ज कराई FIR
'कांग्रेस में हिम्मत है तो FIR दर्ज कराए'