सूरजपुर: जिले के तात्कालीन अपर कलेक्टर एम एल धृतलहरे पर बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये का ठगी करने का आरोप लगा है. मामले में आरोपी तत्कालीन कलेक्टर समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ बसदेई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है.
तात्कालीन अपर कलेक्टर एमएल घृतलहरे ने नौकरी लगाने के नाम पर कई ग्रामीणों से लाखों रुपये की उगाही की थी, लेकिन नौकरी नहीं लगने के बाद जब बेरोजगार युवाओं ने रिश्वत की रकम वापस मांगी तो उन्होंने रकम वापस करने से मना कर दिया. इसी क्रम में उचडीह गांव के शिवराम सिंह से भी नौकरी लगाने के नाम पर 21 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई. जिसपर पीड़ित ने पुलिस में एम एल घृतलहरे के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. इसके बाद पुलिस में मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी तत्कालीन अपर कलेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.