छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गजराज ने तोड़ा आशियाना, मुआवजे के बदले वन विभाग के कर्मचारी ने मांगी रिश्वत - वन विभाग के कर्मचारी

हाथियों के हॉस्पॉट प्रतापपुर में लागातार गजराज का आतंक जारी है. करंजवार गांव में 29 अप्रैल को हाथियों ने एक ग्रामीण के घर की दीवार तोड़ कर महुए और सामान को नुकसान पहुंचाया था. आरोप है कि, जांच के लिए पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी मुआवजे के लिए उल्टा ग्रामीण से ही रुपये की मांग करने लगे.

Forest Department employee demands money for compensation in surajpur
वन विभाग के कर्मचारी ने की पैसों की मांग

By

Published : May 10, 2020, 5:51 PM IST

Updated : May 10, 2020, 7:04 PM IST

सूरजपुर: वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. करंजवार गांव में 29 अप्रैल को दंतैल हाथी एक ग्रामीण के घर की दीवार तोड़ कर घुस गया. जहां उसने घर में रखे महुआ और सामानों को नुकसान पहुंचया है, जब इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, तो जांच के लिए आए कर्मचारी ने ग्रामीण को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. फिर वन विभाग का कर्मचारी ग्रामीण से रिश्वत की मांग करने लगा.

वन विभाग के कर्मचारी ने ग्रामीण से की पैसों की मांग

प्रतापपुर में हथियों का आतंक लगातार जारी है. बावजूद इसके विभाग की ओर से अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे क्षेत्र में हाथियों के आने पर रोक लगाई जा सके. वन विभाग हाथियों पर रोक लगाने के दावे तो किए जाते हैं. लाखों रुपये भी हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने के नाम पर खर्च किए जाते हैं. इसके बाद भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं दिखाई देता. आए दिन हाथियों का दल गांव में घूमते हुए नजर आ जाता है.

पढ़ें- महासमुंद: प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 10 लाख क्विंटल धान बर्बाद

हाथियों का हॉटस्पॉट बना प्रतापपुर

बता दें कि वन परिक्षेत्र प्रतापपुर हाथियों के हॉटस्पॉट के नाम से भी जाना जाता है. हाथियों का दल कभी-कभी तो गांव से निकलकर प्रतापपुर शहर में भी घूमता दिखाई दिया है. लेकिन कई बार जानकारी मिलने के बाद भी वन विभाग कोई कदम नहीं उठाता. वन विभाग की ओर से हाथियों की सही लोकेशन भी ग्रामीणों को नहीं दी जाती, जिससे गांव के लोगों में आक्रोश देखा जाता है. हाथी ग्रामीण इलाकों में घुस कर जान माल दोनों को ही नुकसान कर रहे हैं. ऐसे में वन विभाग शांति से बैठा हुआ है.

Last Updated : May 10, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details