सूरजपुर: वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. करंजवार गांव में 29 अप्रैल को दंतैल हाथी एक ग्रामीण के घर की दीवार तोड़ कर घुस गया. जहां उसने घर में रखे महुआ और सामानों को नुकसान पहुंचया है, जब इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, तो जांच के लिए आए कर्मचारी ने ग्रामीण को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. फिर वन विभाग का कर्मचारी ग्रामीण से रिश्वत की मांग करने लगा.
प्रतापपुर में हथियों का आतंक लगातार जारी है. बावजूद इसके विभाग की ओर से अब तक ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे क्षेत्र में हाथियों के आने पर रोक लगाई जा सके. वन विभाग हाथियों पर रोक लगाने के दावे तो किए जाते हैं. लाखों रुपये भी हाथियों को रिहायशी इलाके में घुसने से रोकने के नाम पर खर्च किए जाते हैं. इसके बाद भी इसका कोई निष्कर्ष नहीं दिखाई देता. आए दिन हाथियों का दल गांव में घूमते हुए नजर आ जाता है.