छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ठंड और कोहरे के कारण किसानों की फसल बर्बाद - किसानों की फसल बर्बाद

सूरजपुर में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. बढ़ती ठंड और तापमान में भारी गिरावट के कारण मटर और गेहूं की फसलों को छोड़ बाकी सभी फसलों को नुकसान हो रहा है.

Cold in surajpur
सूरजपुर में ठंड

By

Published : Dec 23, 2020, 12:13 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 1:11 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण लोग परेशान हैं. धुंध और कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर हो गई है. लगातार बढ़ रही ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. तापमान में भारी गिरावट के कारण मटर और गेहूं की फसलों को छोड़ बाकी सभी फसलों को नुकसान हो रहा है.

ठंड और कोहरे के कारण किसानों की फसल बर्बाद

हर साल ठंड के मौसम में जिला प्रशासन अलाव की व्यवस्था करता था, लेकिन इस साल नगर पालिका ने किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की है. बारिश के बाद बढ़ी हुई ठंड के चलते लोग घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं. जिन्हें जरूरी काम है, बस वही घरों से बाहर निकल रहे हैं. मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से लोगों को स्वेटर, जैकेट के साथ रेनकोट और छाता भी लेना पड़ रहा है. शहर के लोगों का कहना है कि जिले में इस बार ठंड ने देरी से दस्तक दी है, जिसके कारण प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की है. किसान भी अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं.

पढ़ें: Reality Check: जगदलपुर में अचानक लुढ़का पारा, ठंड में ठिठुर रहे फुटपाथ पर रहने वाले लोग

ठंड से सब्जियों को नुकसान

ठंड में देरी के कारण किसानों ने खेतों को साग-सब्जियों की फसल लगा दी थी, जिसे नुकसान हो रहा है. दरअसल हर साल सूरजपुर में अक्टूबर, नवंबर महीने में ही कड़ाके की ठंड पड़ने लगती थी, लेकिन इस साल ठंड ने देरी से दस्तक दी है. प्रदेश में पिछले 1 हफ्ते से तापमान गिरा है. आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी भाग में शीतलहर जैसी स्थिति है. आने वाले हफ्तों में ठंड और बढ़ेगी.

पढ़ें: WEATHER UPDATE: प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड, रजाई के अंदर दुबके लोग

आफत बनी ठंड

ठंड से सबका बुरा हाल है. ठंड फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर मुसीबत बनकर टूट रही है. रहने के लिए आसरा नहीं होने की वजह से शहर के कई विक्षिप्त लोग सड़क के किनारे सोने को मजबूर हैं.

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
रायपुर 27°C 9°C
बिलासपुर 26°C 10°C
दुर्ग 26°C 10°C
अंबिकापुर 23°C 8°C
कोरबा 26°C 10°C
बस्तर 27°C 8°C
रायगढ़ 27°C 9°C
बलौदाबाजार 26°C 9°C
राजनांदगांव 26°C 9°C
जशपुर 23°C 7°C
धमतरी 27°C 9°C
महासमुंद 26°C 9°C
सूरजपुर 24°C 7°C
Last Updated : Dec 23, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details