सूरजपुर: नए साल की शुरुआत होते ही अपराध ने भी अपने पांव पसारना शुरू कर दिया है. एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग का पिता भी है.
सूरजपुर में एक नाबालिग लड़की से पांच आरोपियों ने रेप किया पढ़ें: रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को चिरमिरी निवासी एक नाबालिग लड़की अपने रिश्तेदार के घर प्रीता बस्ती में घूमने आई थी. शाम को घर जाने के लिए निकली थी. इस बीच आरोपियों ने उसे डरा धमकाकर पास के ही एक सुनसान मकान में ले गए. इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने तीन और साथियों को बुलाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया.
रेप के आरोप में पांच आरोपी गिरफ्तार पढ़ें: उत्तर प्रदेश : गैंगरेप पीड़िता ने दारोगा पर लगाया रेप का आरोप
पिता भी कर चुका है रेप
प्रीता बस्ती के कुछ युवकों ने लड़की को देखा. जहां से लड़की को थाने लेकर गए. कोतवाली पुलिस आरोपियों की पतासाजी तेज कर दी. पीड़िता ने पूछताछ में इसके पहले भी हुए रेप होने की जानकारी दी. पीड़िता ने कहा कि उसका पिता भी इसके साथ पहले रेप कर चुका है. इस खुलासे से पुलिस के होश उड़ गए. मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कलयुगी पिता की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की से पिता भी रेप कर चुका है. आरोपी कलयुगी पिता फरार है. आरोपी पिता को मामले की सूचना मिल गई थी. सूचना मिलते ही पिता फरार हो गया. पुलिस आरोपी कलयुगी पिता की तलाश में जुटी हुई है.