छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में खुला पहला शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, दूरी ने बढ़ाई अभिभावकों की मुश्किलें

सूरजपुर के प्रतापपुर में जिले का पहला शासकीय अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में है. इस स्कूल में एडमिशन को लेकर अभी से बच्चों में दिलचस्पी देखी जा रही है.

government English medium school
प्रतापपुर में खुला पहला शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : Jun 29, 2020, 4:55 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर विधायक और प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के प्रयास से क्षेत्र को शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल की सौगात मिली है. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्सुक्ता है. क्योंकि निजी स्कूलों में अपने बच्चों न पढ़ा पाने वाले अभिभावक अब इस सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ा सकेंगे. स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. स्कूल खुलने की तैयरियां भी अपने अंतिम पड़ाव में है. सरकारी स्कूल में ऐसी तैयारियां देखकर हर कोई अपने बच्चे का एडमिशन यहां कराना चाहता है.

प्रतापपुर में खुल रहे पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश के लिए दूरी निर्धारित की गई है. जिसे लेकर अपने बच्चों का दाखिला यहां कराने वाले अभिभावकों के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई है. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के एडमिशन के लिए कक्षावार दूरी तय कर दी है. जिससे की एक तय दायरे के अंदर ही स्कूल में बच्चों का एडमिशन लिया जाएगा.

सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी

प्रवेश के लिए दूरी निर्धारित

जानकारी के मुताबिक क्लास 1 से 5 तक की कक्षाओं में उन बच्चों को प्रवेश मिलेगा जो स्कूल से 1 किलोमीटर के दायरे में आते हैं. इसी तरह 6वीं से 8वीं के बच्चों के लिए 3 किलोमीटर और कक्षा 9 के लिए 5 किलोमीटर के दायरे में निवास होना तय किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों का कहना है कि उनमें नए स्कूल को लेकर उत्साह है. अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला इस स्कूल में कराना चाहते हैं. ताकि बच्चों को इंग्लिश मीडियम की शिक्षा मिल सके.

दूरी की बाध्याता खत्म करने की मांग

अभिभावको का कहना है कि दूरी की बाध्यता के कारण उनके बच्चे यहां प्रवेश नहीं ले सकते. इसलिए प्रवेश के लिए दूरी की बाध्यता खत्म की जानी चाहिए. अभिभावकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह से प्रवेश के लिए दूरी की बाध्यता खत्म करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details