सूरजपुर: विश्रामपुर नगर पंचायत के ग्राम कपसारा में खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने फौरन घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सूरजपुर:खलिहान में रखे पैरावट में लगी आग, बड़ा हादसा टला - विश्रामपुर के ग्राम कपसारा
विश्रामपुर के ग्राम कपसारा में किसान घर से सटे खलिहान में आग लग गई, वो तो गनीमत रही कि, दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर बड़ा हादसा होने से टाल दिया.
![सूरजपुर:खलिहान में रखे पैरावट में लगी आग, बड़ा हादसा टला Fire in farmer barn in surajpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6143490-thumbnail-3x2-img.jpg)
खलिहान में लगी आग
खलिहान में लगी आग
वो तो गमीनत रही थी दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग आसपास के घरों तक भी फैल सकती थी लेकिन गांववालों की सूझबूझ और दमकल के प्रयास से एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
Last Updated : Feb 21, 2020, 12:08 AM IST