सूरजपुर: जिला अस्पताल में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मौजूद तकनीकी कर्मचारी और स्वास्थ्य महकमे ने अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
सूरजपुर जिला अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों में मची अफरा तफरी - स्वास्थ्य महकमे
अस्पताल में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई. मौजूद तकनीकी कर्मचारी और स्वास्थ्य महकमे ने अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग पर काबू करने में सफलता हासिल की, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
अफरा-तफरी का माहौल
बता दें कि आग लगने की खबर से जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज और उपस्थित परिजन में हड़कंप मच गई. अफरा-तफरी के माहौल में सारे मरीज और अभिभावक जिला चिकित्सालय से बाहर निकल गए. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एसडीएम सुभाष सिंह और नगर पंचायत सीएमओ समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर पहुंचे.
सूझ-बूझ के साथ आग पर पाया काबू
मामले में स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलेक्ट्रिक कंट्रोल रूम में शॉर्टसर्किट होने से आग लगी थी, जिसको कर्मियों ने फायर स्टूमेंट सिलेंडर का प्रयोग कर आग पर नियंत्रण पाया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.