छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में शादी समारोह में 10 की जगह 50 लोग हुए शामिल, 3 पर FIR दर्ज - एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Surajpur) रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शादी समारोह में शामिल होने के लिए अधिकतम 10 लोगों की इजाजत दी है. वहीं भैयाथान विकासखंड के ग्राम बरौल में रामदेव राजवाड़े ने अपने बेटे की शादी के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली. उसके बाद शादी की रस्म में 50 लोगों को शामिल किया. जिसके बाद दूल्हे सहित 3 लोगों पर FIR दर्ज हुआ है.

People attended in wedding ceremony
शादी समारोह में शामिल हुए लोग

By

Published : May 1, 2021, 9:05 PM IST

सूरजपुर: जिले के करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र में कोविड नियम का उल्लंघन करना दूल्हा, और उसके पिता को भारी पड़ गया. पहले तो शादी के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली. वहीं शासन की लिमिट 10 लोगों से अधिक 50 लोगों को शामिल किया. इसपर एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के खिलाफ तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

सूरजपुर में दूल्हे पर एफआईआर दर्ज

जानिए क्या है पूरा मामला

भैयाथान विकासखंड के ग्राम बरौल में रामदेव राजवाड़े ने पहले तो बेटे प्रतोष राजवाड़े की शादी प्रशासनिक अनुमति के बिना ही की. शादी के बाद जब लड़की पक्ष वाले चौथी की रस्म अदा करने 27 अप्रैल लड़की के ससुराल पहुंचे. इस बार भी बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच जमकर परिवार की क्लास ली. चौथी के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन पालन नहीं किया जा रहा था. 10 की जगह 50 लोग शामिल हुए थे. एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, अपने राजस्व अमले के साथ पहुंचे तो कई मेहमान भाग खड़े हुए. पंचायत सचिव को पुलिस चौकी में अपराध दर्ज करने का आदेश दे दिया. इसके बाद पंचायत सचिव की रिपोर्ट पर करंजी पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और उसके चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जशपुर में शादी समारोह में 10 की जगह 60 लोग हुए शामिल, FIR दर्ज

सूरजपुर में 5 मई तक लॉकडाउन

दरअसल सूरजपुर जिले मे बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 13 अप्रैल से लेकर 5 मई तक जिले में लॉकडाउन है. ऐसे मे शादी विवाह के लिए प्रशासनिक अनुमति लेना जरुरी है. कलेक्टर ने शादी समारोह में 10 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details