सूरजपुर: जिले के जजावल गांव में बीते दिनों करोना का एक पॉजिटिव मरीज पाया गया था, जिसको लेकर जजावल के राहत शिविर में कार्यरत कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. कर्मचारियों का कहना है कि हमें मजदूरों की रखवाली के लिए लाया गया था, जिन्में कोरोना नहीं होने की बात कही गई थी, लेकिन अब कोरोना की पुष्टि हो गई है, जिससे अब हमको भी खतरा है.
कर्मचारियों का कहना है कि हमें कोई भी सुरक्षा के समान उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. हम लोग भी राहत शिविर में रुके कई मजदूरों के संपर्क में आए हुए हैं, जिससे कोरोना संक्रमण को लेकर डर लगने लगा है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें भी क्वारंटाइन किया जाए. साथ ही आवश्यकता की जरूरी समान उपलब्ध कराया जाए.