छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बे-मौसम बारिश से बढ़ी परेशानी, सता रही फसल के खराब होने की चिंता

By

Published : Oct 30, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 2:04 PM IST

जिले में हुई बे मौसम बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. इसके कारण किसानों की दीपावली इस बार फीकी रही.

बेमौसम बारिश से किसान परेशान

सूरजपुर: जिले में हर साल मौसम की मार से किसान परेशान हैं. इस बार भी किसानों की फसलों पर मौसम की बेरुखी ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.

बे-मौसम बारिश से बढ़ी परेशानी, सता रही फसल के खराब होने की चिंता

दरअसल, जिले में हुई लगातार हफ्तेभर की बारिश ने किसानों के फसलों को चौपट कर दिया है. वहीं कटाई के समय हुई बेमौसम बारिश के कारण इस साल धान की कटाई में देरी हो गई है. इस वजह से किसानों की दीपावली इस साल फीकी रही.

आवक कम होने की संभावना

समय से धान कटने पर किसान धान को बेचकर दीपावली मनाते थे, लेकिन इस बार कटाई के समय बारिश हो जाने से किसानों के सपनों पर पानी फिर गया, जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं इस बार धान की कटाई में देरी होने से मंडियों में भी धान की आवक कम हो सकती है. पानी पड़ने से धान की फसल बर्बाद हो गई है.

धान खराब होने की कगार पर

धान के खेतों में जलभराव से पके हुए धान खराब होने की कगार पर है. वहीं धान की बालियां भी खराब हो गई हैं. वहीं किसानों की धान कि लागत भी निकलना मुश्किल नजर आ रहा है.

पढ़े: कलेक्टर के घर चोरी पर बोले गृहमंत्री- 'विभाग हर व्यक्ति के पीछे पुलिस नहीं लगा सकता'

किसानों का कहना है कि मौसम की मार के कारण एक ओर देर से फसल लगी और बेमौसम बारिश से धान खराब होने से आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है.

Last Updated : Oct 30, 2019, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details