छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: नहीं बना रपटा, 4 गांव के किसानों के सामने धान बेचने की समस्या

जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ओड़गी के रेण नदी में अधुरे रपटा की वजह से किसानों को धान बेचने के लिए आवागमन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पुल न होने से ग्रामीण परेशान

By

Published : Nov 25, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 1:14 PM IST

सूरजपुर:ओड़गी के रेण नदी में अधुरे रपटा पुल की वजह से किसानों को आवागमन में परेशानी आ रही है. मामले में प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. रपटा पुल से 4 गांवों के किसानों के सामने धान बेचने की समस्या खड़ी हो गई है.

रेण नदी में अधुरे रपटा की वजह से किसानों को धान बेचने में परेशानी हो रही है

सूरजपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत लालजीत, मयूर धक्की, चिकनी और कुप्पा के ग्रामीण रेण नदी में बने पुल से परेशान हैं. पिछले तीन साल से कृष्णा कुप्पा पुल के बहने के बाद प्रशासन की ओर से रपटा पुल बनवाया जा रहा था, लेकिन इस बार रपटा पुल के बह जाने के बाद उसका निर्माण नहीं किया गया, जिससे गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पुल की वजह आ रही धान बेचने में परेशानी
ग्रामीणों को धान बेचने में समस्या आ रही है. नदी में पानी का बहाव तेज है और नदी पार कर धान बिक्री करने ओड़गी जाना पड़ता है. ये किसानों उसके लिए बड़ी चुनौती है. यहां स्कूली बच्चों सहित किसानों को भी नाव के सहारे नदी को पार करना पड़ता है. वहीं किसानों के धान परिवहन में भी काफी परेशानी हो रही है. रपटा पुल न होने से इस साल किसानों को यह चिंता है कि वे अपना धान कैसे ब्लॉक में लाकर बेचेंगे.

पढ़ें-आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धान खरीदी पर गरमाएगा सदन

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि जानकारी के बाद रपटा पुल का निर्माण कर दिया जाएगा. जिससे आवागमन बाधित न हो और पुल के लिए टेंडर कर दिया गया है. जल्द ही पुल का भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 25, 2019, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details