छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर के धान खरीदी केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, देर से शुरू हुई बारिश का किसान भुगत रहे खामियाजा - एक नवंबर से धान खरीदी शुरू

surajpur Paddy procurement situation सूरजपुर के किसान इस बार दोहरी मार से जूझ रहे हैं. पहले तो देर से शुरू हुई बारिश के चलते उनकी धान की फसल अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुई. देर से फसल तैयार होने के बाद जब उनकी फसल खरीदी केंद्रों तक पहुंचेगी तब तक के लिए उनको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. चुनाव करीब है लिहाजा किसान इस बात से भी परेशान हैं कि कब उनकी फसल कटेगी और कब वो अपनी फसलों को खरीदी केंद्रों पर ले जा पाएंगे. वहीं सरकार ने जो धान खरीदी का लक्ष्य इस बार रखा है वो लक्ष्य पूरा हो पाता है या नहीं ये भी एक बड़ा सवाल है.

paddy procurement centers in Surajpur
सूरजपुर में धान खरीदी की स्थिति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 3:17 PM IST

आफत में अन्नदाता

सूरजपुर: किसान दिन रात खेतों में मेहनत करता है और जब किसान की फसल तैयार हो जाती है तब अन्नदाता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. लेकिन सूरजपुर के मेहनतकश किसानों की तकलीफें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल जिले में एक नवंबर से धान खरीदी शुरू हो चुकी है. बावजूद इसके धान खरीदी केंद्रों पर अभी तक सन्नाटा पसरा हुआ है. वजह है मौसम की मार

आफत में अन्रदाता: सूरजपुर जिले के किसान इन दिनों अपनी फसल को लेकर काफी परेशान हैं. जिले में 1 तारीख से धान खरीदी केंद्रों पर धान की खरीदी शुरु हो चुकी है. लेकिन जिले के किसान धान खरीदी केंद्रों तक नहीं पहुंच रहे हैं. वजह है फसल का तैयार नहीं होना. किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल देर से तैयार होने के पीछे मौसम की मार है. पूरे जिले में बरसात तब शुरू हुई जब फसल तैयार होने वाली थी. लिहाजा बारिश देर से शुरू हुई तो फसल को जहां नुकसान पहुंचा वहीं फसल भी तैयार होने में देरी हुई. सहकारी समितियों ने जिले में किसानों से धान खरीदी के लिए केंद्र तो बना दिये हैं. लेकिन किसान फसल तैयार नहीं होने के चलते खरीदी केंद्रों पर नहीं पहुंच रहे हैं

कैसे पूरा होगा धान खरीदी का लक्ष्य:हर साल जहां धान खरीदी का लक्ष्य नवंबर के पहले हफ्ते तक पूरा कर लिया जाता था वहीं इस बार धान खरीदी का लक्ष्य प्रशासन की पहुंचे से कोसों दूर है. सरकार की ओर से भी लगातार ये कोशिश है कि किसान जल्दी से जल्दी धान खरीदी केंद्रों तक पहुंचे. पर मौसम की मार का असर धान खरीदी केंद्रों पर पसरे इस सन्नाटे को देख साफ समझा जा सकता है. जिला प्रशासन की मानें तो इस बार 32 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा है, और खरीदी के लिए 54 धान खरीदी केंद्र भी बनाए गए हैं, एक संग्रहण केंद्र भी खरीदी केंद्रों से जमा हुए धान को रखने के लिए बनाया है. पर खरीदी केंद्रों में किसानों के नहीं पहुंचने से हर जगह सन्नाटा पसरा है, यहीं वजह है कि किसानों के माथे पर इस बार चिंता की लकीरें साफ देखी जा रही है.

Bhupesh Baghel Tweet On Pramod भूपेश बघेल के ट्वीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल- लिखा- प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया?
पॉलिटिक्स का सुपर फ्राइडे, कांग्रेस बीजेपी और आप के दिग्गज छत्तीसगढ़ में करेंगे धुआंधार प्रचार
TS Singhdeo in Pandariya पंडरिया में टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी के पक्ष में मांगा समर्थन, जोगी और भाजपा को मिला झटका

लक्ष्य से दूर, प्रशासन मजबूर: ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन इन हालातों से वाकिफ नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से संबंधित केंद्र संचालकों को कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. जिससे किसानों की समस्या को न सिर्फ कम किया जा सके बल्कि उनकी फसल को धान खरीदी केंद्रों तक लाने में मदद भी पहुंचाई जाए. पर विभागीय अधिकारी भी ये मान रहे हैं कि मौसम की बेरुखी और देर से शुरु हुई बारिश के चलते इस बार किसानों की मुसीबत काफी बढ़ गई है.

मजबूर किसान को मदद की दरकार: धरती की सीना चीरकर अन्न उपजाने वाला अन्नदाता आज भी मौसम के सहारे जीने को मजबूर है. कभी सूखा तो कभी बारिश की मार दोनों से किसान जूझता है. पर अब किसान मौसम की लेटलतीफी का भी शिकार होने लगा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस पूरे प्रदेश में बारिश का देर से आना है, और इसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details