सूरजपुर: प्रदेश में बारिश शुरू होते ही किसान अपनी खेती में जुट जाते हैं. लेकिन उन्हें खेती के लिए सब्सिडी वाला यूरिया और खाद नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है. दूसरी ओर सोसाइटी के अधिकारी भूमिहीन ग्रामीणों को लाखों रुपये का लोन दे रहे हैं. शिक्षा मंत्री भी यह मान रहे हैं कि खाद की किल्लत है और मंत्री इसे जल्द ही दूर करने की बात कह रहे हैं. कलेक्टर भी आरोपी, अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
जिले में अभी तक औसत बारिश दर्ज की गई है. जिसे लेकर किसानों में खुशी है. लेकिन सहकारी समितियों की लापरवाही और कालाबाजारी की वजह से किसान परेशान हैं. जहां किसानों को उचित मात्रा में खाद और यूरिया नहीं मिल पा रहा है. वहीं सोसायटी के अधिकारी और कर्मचारियों पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लग रहा है. इसका प्रमाण यह है कि सोसाइटी के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भूमिहीन ग्रामीणों के नाम से लाखों का खाद वितरण दिखा रहे हैं, जबकि संबंधित किसान को इसकी जानकारी तक नहीं है. गरीब ग्रामीण जो मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहे हैं, वह लाखों का कर्ज कैसे चुकाएंगे.