सूरजपुर: कृषि बाहुल्य सूरजपुर जिले में किसानों के हित के लिए खोला गया शक्कर कारखाना गन्ना किसानों के लिए काफी लाभ देने वाला साबित हो रहा है. शक्कर कारखाना किसानों के लिए आर्थिक मजबूती का साधन बना हुआ है.
गन्ना खरीदी की व्यवस्था से गन्ना किसान खुश दिसंबर महीने में गन्ना खरीदी शुरू हुई. जनवरी महीने तक 56 सौ किसानों का गन्ना खरीदा गया. गन्ना किसानों को करीब 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. तीन लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी का लक्ष्य है. एक लाख मीट्रिक टन गन्ना खरीदी पूरी कर ली गई है. लगभग 15 हजार पंजीकृ किसानों का गन्ना खरीदी करना है. अब तक 1 लाख क्विंटल शक्कर उत्पादन भी कर लिया गया है.
गन्ना खरीदी की व्यवस्था से किसान खुश
सूरजपुर में शक्कर कारखाना जिले के केरता स्थित सरगुजा संभाग का एकमात्र मां महामाया शक्कर कारखाना 2008 में खोला गया था. शुरुआती दौर में गन्ना खरीदी में देरी, राशि के भुगतान में समस्या से किसान परेशान रहते थे. पिछले साल कारखाना संचालक मंडल का चुनाव हुआ और किसानों के हित की जिम्मेदारी संचालक मंडल ने संभाली. पहले जहां किसानों को शक्कर कारखाने में गन्ना बेचने के लिए लंबी कतारों के साथ ही दो से तीन दिनों तक कारखाने में इंतजार करना पड़ता था, अब महज 6 से 7 घंटे में किसानों के गन्ने की बिक्री हो जाती है. किसान इस बार गन्ना खरीदी की व्यवस्था से काफी खुश हैं.
पढ़ें: बदलेगी सूरत: नवा दंतेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री का आज शुभारंभ करेंगे CM बघेल
गन्ना खेती को लेकर बढ़ी किसानों की रूचि
शक्कर कारखाना की सुधरती स्थिति से किसानों में गन्ने की खेती को लेकर रूचि बढ़ रही है, तो वहीं क्षेत्रीय विधायक व सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम भी शक्कर कारखाने की बदलती तस्वीर से खुश नजर आ रहे हैं.