छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गन्ना मिल पहुंच मार्ग का रपटा पुल क्षतिग्रस्त, किसान परेशान - surajpur news update

प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर बने रपटा पुल लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. करोड़ों की लागत में बना यह पुल मरम्मत की कमी से जर्जर स्थिति में है. इसे लेकर गन्ना किसानों ने चिंता जाहिर की है.

damage of Sugarcane mill bridge
गन्ना मिल पहुंच मार्ग का रपटा पुल क्षतिग्रस्त

By

Published : Dec 3, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:31 PM IST

सूरजपुर: प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग का केरता रपटा पुल की हालत जर्जर हो चुकी है. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता इन दिनों क्षेत्र के सैकड़ों किसानों की मुसीबत बनते जा रहा है. तीन साल पहले बारिश में चार करोड़ की लागत का पुल बह गया था. जिसके बाद आवागमन के अभाव में प्रतापपुर ब्लॉक के सैकड़ों गांव प्रभावित हो गए थे.

गन्ना मिल पहुंच मार्ग का रपटा पुल क्षतिग्रस्त

ऐसे में प्रशासन ने रपटा पुल का निर्माण कराया था. लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण मरम्मत न होने से रपटा पुल में दरारें आ गई थीं. साथ ही साईड रेलिंग ना होने से आए दिन दुर्घटना और जाम की स्थिति बने रहती है. जहां कभी भी रपटा पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है. वहीं रपटा पुल का मार्ग भी खतरे से भरा हुआ है.

पढ़े:यात्री कृप्या ध्यान दें: इज्तिमा त्योहार में रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन

मरम्मत का मिला आश्वासन
दिसंबर महीने से केरता स्थित महामाया शक्कर कारखाने में गन्ना पेराई का काम शुरु हो जाएगा. रोजाना हजारों वाहनों में गन्ने की ढुलाई का काम चलेगा. ऐसे में किसानों को आशंका है कि इस गन्ना पेराई सीजन में शायद ही रपटा पुल टिक सके. रपटा पुल क्षतिग्रस्त होने पर फिर से सैकड़ों गांव के किसान परेशान रहेंगे. वहीं जिला पंचायत के CEO ने जल्द ही रपटा पुल की मरम्मत की बात की है.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details