सूरजपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते असर से छत्तीसगढ़ सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. दिल्ली दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपातकाल बैठक बुलाई थी. सीएम हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना से निपटने की तमाम तैयारियों की न केवल समीक्षा की गई, बल्कि एहतियात बरतने के जरूरी उपयोग पर भी विस्तार करने की चर्चा की है.
कोरोना का कहर: 31 मार्च तक उपजेल के कैदियों से नहीं मिलेंगे परिजन - surajpur news
देश-विदेश में कोरोना वायरस से बढ़ते पीड़ितों की संख्या को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सख्ती बरती है. इसके साथ ही सूरजपुर में उपजेल में बंद कैदियों से अब परिजन 31 मार्च तक नहीं मिल सकेंगे.
![कोरोना का कहर: 31 मार्च तक उपजेल के कैदियों से नहीं मिलेंगे परिजन Family will not meet prisoners of sub jail till 31st March](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6415108-thumbnail-3x2-jail.jpg)
31 मार्च तक उप जेल के कैदियों से नहीं मिलेंगे परिजन
दरअसल सूरजपुर उपजेल में बंद कैदियों से अब परिजन 31 मार्च तक नहीं मिल सकेंगे. जेल में बंदियों से परिजनों की मुलाकात 31 मार्च तक बंद कर दी गई है. जेल में जानलेवा बंदी और अन्य आमद को सैनेटाइस करने के बाद ही जेल में अंदर आने दिया जाएगा. हालांकि बंदियों से मिलने में परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा, लेकिन परहेज भी जरूरी है.
देश-विदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए शासन-प्रशासन ने सख्ती बरती है. कोरोना वायरस से एहतियात के कारण यह फैसला लिया गया है.