छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शादी करने कोर्ट पहुंचे प्रेमी जोड़े की परिजनों ने कर दी पिटाई - प्रेमी जोड़े की पिटाई

प्रेमी जोड़ा विवाह करने सूरजपुर कोर्ट पहुचा था. इसकी भनक उनके परिजनों को लग गई. अलग-अलग जाती होने की वजह से दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे. उन्होंने दोनों से थाना के सामने ही मारपीट शुरू कर दी.

family beats couples
प्रेमी जोड़े से मारपीट

By

Published : Apr 5, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 3:51 PM IST

सूरजपुर:कोतवाली थाना के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक और युवती से कुछ लोग बीच सड़क पर मारपीट करने लगे. पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. प्रेमी और प्रेमिका प्रेम विवाह करने सूरजपुर कोर्ट पहुचे थे. इसकी भनक उनके परिजनों को लग गई. अलग-अलग जाती होने की वजह से दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे. उन्होंने दोनों से थाना के सामने ही मारपीट शुरू कर दी.

प्रेमी जोड़े से मारपीट

बड़कापारा का रहने वाले प्रेमी जोड़ा एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाकर घर वालों को बिना बताए शादी करने कोर्ट पहुंचे थे. दोनों के परिजनों को इस बात की भनक लग गई. वे लोग भी कोर्ट पहुंच गए. परिजनों ने दोनों को कोर्ट मैरिज करने से मना किया. लेकिन प्रेमी जोड़े परिजनों की बात नहीं मानी.

सूरजपुरः जंगल में आग बुझाने गया फायर वाचर 4 दिन से लापता

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

प्रेमी जोड़ा एक-दूसरे से लिपट गया. परिजनों ने उन्हें वहीं बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया. परिजन दोनों को पीटते-पीटते थाने के सामने पहुंच गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी जद्दोजहद के बाद दोनों को अलग करके थाना ले जाया गया.बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ा बालिग है और शादी करने के लिए ही कोर्ट गए थे. फिलहाल, पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details