सूरजपुर: जूनियर इंजीनियर पूनम कतलम की मौत पर सूरजपुर से लेकर बालोद तक बवाल मचा हुआ है. परिवार और पुलिस आमने-सामने है. परिजन पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. भाई का कहना है कि पुलिस की मारपीट से पूनम की जान गई, तो पुलिस ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि कर दी है. इधर गांव में शोक के साथ गुस्से का माहौल है. मंगलवार देर शाम कर घरवाले शव रखकर प्रदर्शन करते रहे.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने हार्ट अटैक को मौत का कारण बताया है. उन्होंने कहा है कि डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि की है. चौकी प्रभारी ने बताया था कि पूनम हत्या का आरोपी है. कस्टडी में थाने ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं मुख्य आरोपी की मां का कहना है कि इंजीनियर को चौकी लाया गया था.
मजिस्ट्रियल जांच की मांग
परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है. गांव से जनप्रतिनिधि भी जांच की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है. परिवार ने कहा कि इंजीनियर के शव पर चोट के निशान थे. एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: सूरजपुर: पुलिस ने कहा हार्ट अटैक से हुई पूनम कतलम की मौत, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप