सूरजपुर:जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर उजागर हो गई है. कार्यकर्ताओं का आरोप है की जमीनी कार्यकर्ताओं को छोड़कर जिला अध्यक्ष अपने नजदीकी लोगों को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. जिसको लेकर वे अपनी नाराजगी जिला कांग्रेस कमिटी के सामने भी जता चुके हैं.
असंतुष्ट नेता प्रदेश अध्यक्ष से करेंगे शिकायत
खबर ये भी है कि असंतुष्ट नेता इस कार्यकर्ता सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष की शिकायत भी करेंगे. इधर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी पार्टी में गुटबाजी से इनकार कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने माना कि कुछ लोगों को कार्यकारिणी में जगह नहीं मिल पाई है जिसकी वजह से वे नाराज हैं. जिला कांग्रेस की मानें तो कार्यकारिणी में अभी कई पद खाली हैं. जिसमें उन लोगों को जगह दी जाएगी.