सूरजपुर: जिले में लगातार ETV भारत की खबरों का असर देखने को मिल रहा है. अब ग्राम पंचायत राई में खबर का असर हुआ है. दरअसल कई लाख की लागत से बनी पानी टंकी लंबे वक्त से जर्जर स्थिति में थी. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ETV भारत ने ग्रामीणों को हो रही परेशानी और पानी की टंकी की जर्जर स्थिति की खबर को प्राथमिकता से दिखाया था. खबर देखने के बाद कलेक्टर ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीएचई विभाग को जांच के लिए भेजा. जांच के बाद कलेक्टर ने टंकी को रिपेयर करने के लिए आदेश दिया है.
दरअसल ग्राम पंचायत राई में 2 साल पहले PHE विभाग ने टंकी का निर्माण कराया था. जिसे ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर दिया गया था. लेकिन निर्माण के बाद से ही टंकी की स्थिति ठीक ना होने के कारण टंकी में से पानी लीकेज होने लगा. इसके कारण लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा था.