छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, सूरजपुर वासियों ने दिया धन्यवाद - Drain Construction in Surajpur

सूरजपुर में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दतिया गांव में सफाई के साथ नाली का निर्माण कराया गया है. समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था.

Effect of ETV Bharat news in surajpur
सूरजपुर में ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Apr 24, 2020, 8:55 PM IST

सूरजपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दतिमा गांव के पंचायत भवन के पीछे मोहल्ले में फैली गंदगी को साफ कर नाली का निर्माण कराया गया है. बता दें कि दतिया गांव में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाने वाले एक खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें पंचायत भवन के पीछे मोहल्ले में फैली गंदगी जिसकी गंध से लोग परेशान थे. मच्छरों की भी यहां भरमार हो गई थी. जिससे लोगों में बिमारी का डर बैठ गया था.

खबर के बाद हरकत में प्रशासन

लोगों ने दिया धन्यवाद

जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत के कर्मचारियों की टीम भेज तत्काल उस गांव में नाली का निर्माण कराया. जिसके बाद गांव के लोगों ने ETV भारत का धन्यवाद किया. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने भी ETV भारत के कार्यों की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details