सूरजपुर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दतिमा गांव के पंचायत भवन के पीछे मोहल्ले में फैली गंदगी को साफ कर नाली का निर्माण कराया गया है. बता दें कि दतिया गांव में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाने वाले एक खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था. जिसमें पंचायत भवन के पीछे मोहल्ले में फैली गंदगी जिसकी गंध से लोग परेशान थे. मच्छरों की भी यहां भरमार हो गई थी. जिससे लोगों में बिमारी का डर बैठ गया था.
ETV भारत की खबर का असर, सूरजपुर वासियों ने दिया धन्यवाद - Drain Construction in Surajpur
सूरजपुर में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. दतिया गांव में सफाई के साथ नाली का निर्माण कराया गया है. समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से उठाया था.
सूरजपुर में ETV भारत की खबर का असर
लोगों ने दिया धन्यवाद
जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन ने खबर को संज्ञान में लेते हुए मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत के कर्मचारियों की टीम भेज तत्काल उस गांव में नाली का निर्माण कराया. जिसके बाद गांव के लोगों ने ETV भारत का धन्यवाद किया. वहीं जिला पंचायत सीईओ ने भी ETV भारत के कार्यों की सराहना की है.