छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर : कर्मचारी संघ ने की वेतन विसंगति दूर करने की मांग - protest of Employees Union in Surajpur

सूरजपुर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग की है. कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट में सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Employees Union demands removal of salary discrepancy in Surajpur
सूरजपुर में कर्मचारी संघ ने किया घेराव

By

Published : Feb 5, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 11:19 PM IST

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी संघ का कहना है कि लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने के लिए 1 सूत्री मांग के लिए कर्मचारी आंदोलन करते आ रहे हैं. उनकी मांगो पर न तो बीजेपी सरकार ने ध्यान दिया था और न ही कांग्रेस सरकार ध्यान दे रही है.

सूरजपुर में कर्मचारी संघ ने किया घेराव

कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. मांगें पूरी नहीं होने पर 17 फरवरी को मंत्रालय का घेराव करने की की चेतावनी भी दी है. छत्तीसगढ़ लिपिक शासकीय कर्मचारी संघ लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें- मंत्री अमरजीत भगत ने एसपी ऑफिस में विश्राम गृह का किया उद्घाटन

भाजपा शासनकाल में तो इसकी मांग पूरी नहीं हुई ऐसे में कांग्रेस सरकार में कोरोना काल खत्म होते ही पटवारी से लेकर अब कर्मचारी संघ भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. सांकेतिक प्रदर्शन के बाद कर्मचारी संघ 17 फरवरी को मंत्रालय का घेराव करेंगे.

Last Updated : Feb 5, 2021, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details