सूरजपुर : छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी संघ का कहना है कि लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने के लिए 1 सूत्री मांग के लिए कर्मचारी आंदोलन करते आ रहे हैं. उनकी मांगो पर न तो बीजेपी सरकार ने ध्यान दिया था और न ही कांग्रेस सरकार ध्यान दे रही है.
कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है. मांगें पूरी नहीं होने पर 17 फरवरी को मंत्रालय का घेराव करने की की चेतावनी भी दी है. छत्तीसगढ़ लिपिक शासकीय कर्मचारी संघ लंबे समय से वेतन विसंगति दूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.