सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के सदस्यों ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर बाइक रैली निकाली. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ निकाली बाइक रैली शासकीय जिला कर्मचारी लंबे समय से विसंगति दूर करने समेत 11 सूत्रीय मांग को पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में 10 दिन पहले एक दिवसीय धरना देकर कर्मचारी संघ पिछले 10 दिनों से काली पट्टी बांधकर ड्यूटी कर रहे थे. अब एक बार फिर शुक्रवार को बाइक रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ निकाली बाइक रैली चुनावी वादों को पूरा करने की अपील
छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी 14 दिसंबर को प्रांतीय स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. मांग पूरी नहीं होने पर आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन कांग्रेस के चुनावी वादों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. चुनावी वादों के अनुरूप ही अपनी 11 सूत्रीय मांग को शामिल करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी अपने आंदोलन को इतनी जल्दी शांत करते नजर नहीं आ रहे हैं.
सीएम भूपेश बघेल से मिल सकते हैं कर्मचारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सूरजपुर दौरा कार्यक्रम भी है. ऐसे में मांग पूरी नहीं होने पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सूरजपुर जिले में भी सीएम से मुलाकात कर सकते हैं. अब चुनावी वादों को याद दिलाने का दावा करते नजर आ रहे हैं.