सूरजपुर : सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है.हाथी गांवों में पहुंचकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं वन विभाग कर्मचारी हाथियों को गांवों से दूर खदेड़ने में लगे हैं. हाथियों को खदेड़ने की ताजा तस्वीर रामनुजनगर वन परिक्षेत्र से निकल कर सामने आई है. जहां हाथी रोड पर घूमते हुए नजर आए.हाथी प्रेमनगर के कोदावरी मोड़ के पास सड़क पर घूमते दिखाई दिए. हाथियों को सड़क पर घूमता देख राहगीरों ने फोन से उनका वीडियो बनाया. वहीं हाथियों के सड़क पर आ जाने से कई घंटे यातायात बाधित रहा.
जंगल से निकलकर सड़क पर आया हाथी दल, प्रेमनगर में घंटों बाधित रहा यातायात
Elephants Roaming On Road सरगुजा संभाग के प्रेमनगर में जंगलों से निकलकर हाथी सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आए.हाथियों का दल सड़क पर आ जाने से यातायात काफी समय तक बाधित रहा. Premnagar of Surajpur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 19, 2024, 2:31 PM IST
|Updated : Jan 19, 2024, 3:35 PM IST
सड़क पर घूमने लगे हाथी :आपको बता दें कि सूरजपुर में हाथी की समस्या कोई नई बात नहीं है. सूरजपुर जिला ही नहीं बल्कि पूरा सरगुजा संभाग लंबे अरसे से हाथियों की समस्या से घिरा हुआ है. कई सरकारें आई और चली भी गई, लेकिन अब तक इस समस्या से यहां के रहवासियों को निजात नहीं मिल सका है. शासन और प्रशासन ने ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पहल भी की लेकिन हाथियों पर काबू नहीं पाया जा सका.
किसकी है जिम्मेदारी ?:हाथी के लगातार रिहायशी इलाकों में पहुंचने से एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर इन बेजुबानों की गलती क्या है.क्योंकि अब जंगल में खाने के लिए कुछ बचा नहीं है.जंगल धीरे-धीरे करके सिमट रहे हैं. लिहाजा अब जंगली जानवर जाए तो जाए कहां.ऐसे में हर बार हाथियों या फिर किसी दूसरे जंगली जानवर को दोष देना सही नहीं है.अब जरूरत है ऐसी प्लानिंग की जिससे ना सिर्फ जंगल बचे बल्कि जंगली जानवरों को उनके घर में ही भोजन नसीब हो ताकि मानव और जानवरों के बीच द्वंद ना हो.