छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर में हाथियों का आतंक, दो ग्रामीणों की मौत - प्रेम नगर इलाके में हाथियों का आतंक

सूरजपुर जिले के प्रेम नगर इलाके में हाथियों का दल उत्पात मचा रहा है. हाथियों के दल ने प्रेम नगर इलाके में महिला सहित दो लोगों को कुचल दिया. मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची वन अमला जांच शुरू कर दी है.

सूरजपुर में हाथियों का आतंक
सूरजपुर में हाथियों का आतंक

By

Published : Sep 18, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 3:54 PM IST

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रेम नगर इलाके में हाथियों का आतंक जारी है. रविवार सुबह फिर 10 हाथियों के दल ने एक महिला सहित दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 25,000 सहायता राशि देकर जांच शुरू कर दी है. पिछले 5 दिनों से 10 हाथियों का दल प्रेम नगर इलाके में उत्पात मचा रहा है.

सूरजपुर में हाथियों का आतंक

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रही स्वाइन फ्लू के मामले

प्रेमनगर में हाथियों ने 10 मकान तोड़े: दरअसल कोरिया जिले से आए 10 हाथियों के दल ने अभी तक प्रेमनगर इलाके में दर्जनों मकान तोड़ दिए हैं. बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग का दावा है कि वे लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं. हाथियों के नजदीक न जाने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन कल देर रात लगभग 12 बजे यह हाथियों का अभयपुर गांव पहुंचा. घर में सो रहे मनबोध पर हमला कर दिया. हालांकि ग्रामीण ने भागने की कोशिश जरूर की लेकिन वह हाथी के चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

दूसरे मामले में सुबह लगभग 5 बजे जनार्दनपुर गांव में हाथियों का दल पहुंचा. वहां घर में सो रही बुजुर्ग महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. वन विभाग के अनुसार वे लगातार ग्रामीणों को समझाइश दे रहे थे कि जंगल से लगे घरों में ना रहे. यह दोनों घटनाएं जंगल से लगे मकान में हुई है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 18, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details