छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Surajpur Elephant News सूरजपुर के मोहरसोप पुलिस चौकी में घुसे हाथी - Elephant in Surajpur

Elephant terror in Surajpur उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हाथियों का उत्पात मचाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हाथी ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. chhattisgarh Elephant News लेकिन अब हाथी घरों और खेतों से निकलकर पुलिस चौकी में भी पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को हाथियों का दल सूरजपुर जिले के मोहरसोप पुलिस चौकी पहुंच गया और वहां जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान लोगों की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मी भी डरे रहे. Elephants in Moharsop police post

Elephants in Moharsop police post
सूरजपुर में हाथियों का आतंक

By

Published : Dec 17, 2022, 9:30 AM IST

Updated : Dec 17, 2022, 11:03 AM IST

मोहरसोप पुलिस चौकी में घुसे हाथी

सूरजपुर:जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात जारी है. गांव गांव घूम कर 8 हाथियों का दल ग्रामीणों के मकानों को तोड़फोड़ करने के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. गुरुवार रात हाथी मोहरसोप गांव पहुंच गए और एक घर में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान जान बचाने के लिए लोगों ने घर की छत का सहारा लिया. गांव के कुछ लोगों ने हाथी को खदेड़ा तो वे सरसों के खेत में पहुंच गए और पूरी फसल रौंद दी. Surajpur elephant news

मोहरसोप पुलिस चौकी में हाथी: ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से खदेड़ा तो शुक्रवार को हाथी दल मोहरसोप पुलिस चौकी परिसर में घुस गया. हाथियों ने फैंसिंग दीवार तोड़ दी. लगभग 3 घंटे तक हाथी वहीं डटे रहे. दहशत में पुलिसकर्मियों ने छत के ऊपर स्थित बैरक में रहकर जान बचाई. काफी देर उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर निकले. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. फिलहाल हाथी नजदीक के जंगल में जमे हुए है. जिससे मोहरसोप के लोग दहशत में है. एसडीओपी प्रकाश सोनी ने बताया " गांव से भागते हुए 7 से 8 हाथी मोहरसोप चौकी में घुस गए. फैंसिंग वायर को काफी नुकसान पहुंचाया. वहां लाइट लगी हुई थी. जहां से निकलकर वे ग्रामीण शिवकुमार के घर पहुंचे उनके घर को नुकसान पहुंचाया. फॉरेस्ट विभाग को सूचना दे दी गई हैं. "

धमतरी में हाथियों का आतंक, हाथी के हमले में एक किसान की मौत

सूरजपुर में हाथियों ने डाला डेरा:वन विभाग के डीएफओ संजय यादव का कहना है "लगातार जिले में हाथियों का दल विचरण कर रहा है. जो अभी मोहरसोप के जंगल में डेरा डाले हुए हैं और मोहरसोप के गांव में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. फसलों के नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. हाथी एक दर्जन से ज्यादा घरों को तोड़ चुके हैं. वन विभाग लोगों को समझाइश दे रही है. जैसे ही हाथी गांव में आता है सरकारी भवन की छत पर चढ़ जाए और अपनी जान बचाए. वन विभाग हाथियों पर निगरानी रखे हुए हैं और उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश की जा रही है."Elephant terror in Surajpur

Last Updated : Dec 17, 2022, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details