सूरजपुर:जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात जारी है. गांव गांव घूम कर 8 हाथियों का दल ग्रामीणों के मकानों को तोड़फोड़ करने के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. गुरुवार रात हाथी मोहरसोप गांव पहुंच गए और एक घर में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान जान बचाने के लिए लोगों ने घर की छत का सहारा लिया. गांव के कुछ लोगों ने हाथी को खदेड़ा तो वे सरसों के खेत में पहुंच गए और पूरी फसल रौंद दी. Surajpur elephant news
मोहरसोप पुलिस चौकी में हाथी: ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से खदेड़ा तो शुक्रवार को हाथी दल मोहरसोप पुलिस चौकी परिसर में घुस गया. हाथियों ने फैंसिंग दीवार तोड़ दी. लगभग 3 घंटे तक हाथी वहीं डटे रहे. दहशत में पुलिसकर्मियों ने छत के ऊपर स्थित बैरक में रहकर जान बचाई. काफी देर उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल की ओर निकले. तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली. फिलहाल हाथी नजदीक के जंगल में जमे हुए है. जिससे मोहरसोप के लोग दहशत में है. एसडीओपी प्रकाश सोनी ने बताया " गांव से भागते हुए 7 से 8 हाथी मोहरसोप चौकी में घुस गए. फैंसिंग वायर को काफी नुकसान पहुंचाया. वहां लाइट लगी हुई थी. जहां से निकलकर वे ग्रामीण शिवकुमार के घर पहुंचे उनके घर को नुकसान पहुंचाया. फॉरेस्ट विभाग को सूचना दे दी गई हैं. "