छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

100 एकड़ में लगी फसलों को हाथियों ने किया बर्बाद, किसान परेशान - प्रतापपुर वन परिक्षेत्र

बंशीपुर गांव में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों ने अब तक यहां 100 एकड़ से ज्यादा में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है. हाथियों के इस आतंक से किसान परेशान हैं.

हाथियों का दल

By

Published : Nov 22, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 3:20 PM IST

सूरजपुर : जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. हाथियों की वजह से जान- माल की हानि होने की खबर आते ही रहती है, ताजा मामला बंशीपुर का है, हाथियों के दल ने लगभग 100 एकड़ से भी ज्यादा के फसल को बर्बाद कर दिया है.

हाथियों का दल

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के बंशीपुर जंगल में लगभग 14 हाथियों का दल पिछले एक महीने से डेरा जमाए हुए है. वही बंशीपुर गांव समेत आधा दर्जन गांव मे ये हाथी किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है. जिससे किसान परेशान है, किसानों का कहना है कि फसल पककर तैयार हो चुका है. और जब फसलों की कटाई का समय आया है तब हाथी उनकी मेहनत को तबाह करने में लगे हुए हैं

वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम

बता दें कि शाम ढलने से पहले ही हाथियों का दल खेतों में घुस आता है, किसान जान जोखिम में डालकर फसल की कटाई कर रहे हैं. वहीं वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए नहीं पहुंच रहे है. इस पूरे क्षेत्र में केवल दो वनकर्मी इन हाथियों के दल की निगरानी में लगाए गए है. वन विभाग हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2019, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details