सूरजपुर:घुई वनपरिक्षेत्र के आसपास के गांवों में फिर से एक बार 11 से 14 हाथियों के दल ने आतंक मचा दिया है. वे रात को जंगलों की ओर से बस्तियों में घुसकर उत्पात मचाते हैं और सुबह वापस लौट जाते हैं. हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया है और अनाजों को भी खा गए हैं. हाथियों ने बाड़ी में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से लगभग रात 12 से 1 बजे के बीच हाथी गांव में घुसते हैं और उत्पात मचाकर सुबह होने से पहले जंगल में लौट जाते हैं.
गुरुवार की रात को ग्रामीणों ने हाथियों के गांव में आने की सूचना वनपरिक्षेत्र घुई के रेंजर संस्कृति बार्ले को दी. जानकारी मिलते ही रेंजर संस्कृति बार्ले टीम के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सुबह 3 बजे के आसपास काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया.