छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: घुई रेंज के गांवों में हाथियों का आतंक, दहशत में ग्रामीण - surajpur forest department

सूरजपुर के घुई वनपरिक्षेत्र के आसपास के गांवों में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक 11 से 14 हाथी दो गुटों में बंटकर रात में बस्तियों में घुसते हैं और उत्पात मचाते हैं.

elephant-terror-in-the-villages-under-the-ghui-range-in-surajpur
घुई रेंज के गांवों में हाथियों का आतंक

By

Published : Apr 24, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 3:56 PM IST

सूरजपुर:घुई वनपरिक्षेत्र के आसपास के गांवों में फिर से एक बार 11 से 14 हाथियों के दल ने आतंक मचा दिया है. वे रात को जंगलों की ओर से बस्तियों में घुसकर उत्पात मचाते हैं और सुबह वापस लौट जाते हैं. हाथियों ने कई घरों को तोड़ दिया है और अनाजों को भी खा गए हैं. हाथियों ने बाड़ी में लगी सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से लगभग रात 12 से 1 बजे के बीच हाथी गांव में घुसते हैं और उत्पात मचाकर सुबह होने से पहले जंगल में लौट जाते हैं.

घुई रेंज के गांवों में हाथियों का आतंक

गुरुवार की रात को ग्रामीणों ने हाथियों के गांव में आने की सूचना वनपरिक्षेत्र घुई के रेंजर संस्कृति बार्ले को दी. जानकारी मिलते ही रेंजर संस्कृति बार्ले टीम के साथ गांव पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से सुबह 3 बजे के आसपास काफी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया.

रेंजर ने लिया नुकसानों का जायजा

रेंजर संस्कृति बार्ले और वनरक्षक परमेश्वर सिंह पैकरा ने हाथियों द्वारा पहुंचाए गए नुकसान का जायजा लिया. इसके साथ ही ग्रामवासियों को जंगलों में नहीं जाने की समझाइश दी गई. ग्रामीणों को रात को घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत भी दी गई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details