सूरजपुर: elephant Dead body found in Ghui forest छत्तीसगढ़ में हाथियाों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को सूरजपुर के घुई वन परिक्षेत्र से एक नर हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि इस हाथी की मौत करंट लगने से हुई है. लेकिन करंट से मौत की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. हाथी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आ पाएगी. Ghui forest area of Surajpur
दल से बिछड़ गया था मृत दंतैल हाथी: elephant dead body found in surajpur वन विभाग के अधिकारी आशुतोष भगत ने बताया कि" बीते दिनों यह दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़ गया था और जंगलों में घूम रहा था. इस हाथी की उम्र लगभग 16 से 17 साल है."
घुई वन परिक्षेत्र की घटना: घुई वन परिक्षेत्र में ग्राम पकनी में जंगल किनारे हाथी का शव रविवार सुबह को मिला. ग्रामीणों ने शव देखा तो वन विभाग के अफसरों को सूचना दी.इस सूचना पर वन विभाग की टीम कई घंटे बाद मौके पर आई. प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट से बताई जा रही है. लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. यहां बीते तीन महीनों में दो हाथी के शव मिल चुके हैं. elephant dead body found in surajpur