सूरजपुर:जिले के बिहारपुर में जंगली हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. बिहारपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 34 हाथियों का दल डेरा जमाए हुए है. इनमें से एक हाथी अपने दल से भटक गया और जंगल से लगे गांवों में उत्पात मचा रहा है. हाथी के आतंक से ग्रामीण दहशत में रह कर अपना गुजारा कर रहे हैं.
सूरजपुर में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट - Panic among villagers
Elephant Attack in Surajpur सूरजपुर जिले में जंगली हाथियों का उत्पात थमता नहीं दिख रहा. हाथियों के दल से बिछड़ कर एक हाथी बिहारपुर वन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत हैं. Biharpur Forest Area
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 5, 2024, 7:46 PM IST
|Updated : Jan 5, 2024, 8:16 PM IST
दल से बिछड़ा हाथी मचा रहा उत्पात: दरअसल, बिहारपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 34 हाथियों का दल दो नन्हें शावकों के साथ क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है. जिसमें से एक हाथी अपने दल से बिछड़ कर बिहारपुर क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहा है. इस दौरान बहरादेव हाथी ने एकत गांव में 4 ग्रामीणों के घरों को उझाड़ दिया. साथ ही किसानों की कई एकड़ फसलों को भी बर्बाद कर दिया है. हाथी के उत्पात से ग्रामीण डरे हुए हैं और रतजग्गा करने को मजबूर हैं. हाथियों के अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीण सरकारी इमारतों की छत पर रात गुजार रहे हैं.
बाघ की दस्तक से दहशत में ग्रामीण: एक ओर जहां हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बिहारपूर क्षेत्र में इन दिनों बाघ ने भी दस्तर दी है. बाघ के पंजे के निशान मिलने से ग्रामीण दहशत में हैं. पिछले 1 महीने से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर है. सूरजपुर वन विभाग के डीएफओ पंकज कमल ने बताया है कि वन विभाग के कर्मचारी हाथियों एवं बाघ पर निगरानी रखे हुए हैं. कोई भी अप्रिय घटना ना हो, उसके लिए गांववालों को जंगल में जाने से मना किया जा रहा है.