सूरजपुरः जिले में शनिवार की सुबह लोग तेज धूप और गर्मी से परेशान थे, वहीं शाम होते ही मौसम ने करवट बदली और आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश ने सूरजपुर सहित जिले के कई इलाकों में तबाही मचा दी है, आंधी-तूफान में कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए है, जिसके कारण से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है.
सूरजपुरः तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, बिजली ठप, कई घरों के छत उड़े - electricity system stalled
सूरजपुर जिले में शनिवार शाम आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है.
तेज बारिश से नुकसान
शनिवार शाम से ही विश्रामपुर सहित जिले के करीब कई गांव में ब्लैक आउट हो गया है. तेज बारिश के साथ तूफान में शहर सहित आस-पास के इलाकों में पेड़ों के गिरने से कई कार और कॉलेज की बसें भी चपेट में आई है. साथ ही आंधी इतनी तेज थी की घरों और गोदामों के छत उड़ गए. बिजली विभाग ठप हुई व्यवस्था को ठीक करने में जुटी हुआ है और जल्द ही दुरुस्थ होने का आश्वासन दिया है.
Last Updated : Apr 26, 2020, 1:29 PM IST