सूरजपुर:जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
सूरजपुर: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कल, चुनाव को अपने पक्ष में करने कर रहे प्रचार - अधिवक्ता चुनाव
जिला अधिवक्ता संघ के आगामी चुनाव को देखते हुए अधिवक्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही प्रत्याशियों ने वोट अपने पक्ष में करने के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया है.
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सचिव सहित सभी पदों के लिए 7 फरवरी को चुनाव होने हैं. जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सचिव समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए चार, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
चुनाव की तैयारियां पूरी
एक से ज्यादा प्रत्याशियों वाले सभी पदों के लिए मतदान आगामी 7 फरवरी को होंगे. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में भारी गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. अध्यक्ष पद के लिए जीएस मिश्रा, जेपी गुप्ता, मनोज नाथ तिवारी और बलराम कुमार शर्मा चुनाव मैदान में हैं. चुनाव को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.