सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए लॉकडाउन का असर वाड्रफनगर क्षेत्र में लगातार दिख रहा है. दरअसल यहां के लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. सड़क पूरी तरह से सूनी पड़ी हुई हैं. इधर प्रशासन की ओर से निर्धारित समयावधि पर ही कुछ आवश्यक सामानों की दुकानें खुली हुई मिल रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और हर हाल में एक मीटर की दूरी पर लोग खड़े रहे. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो. वहीं पुलिस लगातार गश्त कर रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है.
चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि वाड्रफनगर में कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन इन दिनों काफी मुस्तैद नगर आ रहे हैं. यहां पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सामाजिक दूरियां बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.