छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाड्रफनगर क्षेत्र में दिख रहा लॉकडाउन का असर, सूनी पड़ी सड़कें - वाड्रफनगर क्षेत्र में सुनी पड़ी सड़के

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इसका असर सूरजपुर के वाड्रफनगर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है. दरअसल यहां के लोग लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कर रहे हैं और घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

effect of lockdown seen in Wadrafnagar area in surajpur
सूनी पड़ी सड़कें

By

Published : Apr 4, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 9:56 AM IST

सूरजपुर: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए लॉकडाउन का असर वाड्रफनगर क्षेत्र में लगातार दिख रहा है. दरअसल यहां के लोग सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. सड़क पूरी तरह से सूनी पड़ी हुई हैं. इधर प्रशासन की ओर से निर्धारित समयावधि पर ही कुछ आवश्यक सामानों की दुकानें खुली हुई मिल रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और हर हाल में एक मीटर की दूरी पर लोग खड़े रहे. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो. वहीं पुलिस लगातार गश्त कर रही है. साथ ही बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रही है.

सूनी पड़ी सड़कें

चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि वाड्रफनगर में कोरोना को लेकर शासन-प्रशासन इन दिनों काफी मुस्तैद नगर आ रहे हैं. यहां पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से सामाजिक दूरियां बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

बाहर से आए लोगों को किया जा रहा होम आइसोलेट

वहीं वाड्रफनगर में स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से भी लगातार बाहर से आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही होम आइसोलेट कर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें. वहीं किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की टीम को दें.

Last Updated : Apr 6, 2020, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details