सूरजपुरः छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक त्योहार छेरछेरा सूरजपुर में धूमधाम से मनाया गया. गांव-गांव में छेरछेरा की धूम देखने को मिली. बच्चे हाथों में थैला लेकर घर-घर घूमकर छेरछेरा कोठी के धान हेरा की आवाज लगाते हुए लोगों से धान मांग रहे थे.
छेरछेरा तिहार पर बच्चों में उत्साह
ग्रामीण इलाकों में छेरछेरा तिहार का बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि अब शहरी क्षेत्रों से ये परंपरा गायब सा हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने छेरछेरा का प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. सूरजपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में छेरछेरा त्योहार की उत्सुकता बच्चों में सबसे ज्यादा देखने को मिली.