छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने प्रदेशवासियों को दी छेरछेरा की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. शिक्षा मंत्री ने लोगों से कोरोना को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की है.

chherchera-festival
छत्तीसगढ़ का लोक पर्व त्यौहार छेरछेरा

By

Published : Jan 28, 2021, 10:10 PM IST

सूरजपुरः छत्तीसगढ़ का लोक पारंपरिक त्योहार छेरछेरा सूरजपुर में धूमधाम से मनाया गया. गांव-गांव में छेरछेरा की धूम देखने को मिली. बच्चे हाथों में थैला लेकर घर-घर घूमकर छेरछेरा कोठी के धान हेरा की आवाज लगाते हुए लोगों से धान मांग रहे थे.

छेरछेरा की शुभकामनाएं

छेरछेरा तिहार पर बच्चों में उत्साह

ग्रामीण इलाकों में छेरछेरा तिहार का बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि अब शहरी क्षेत्रों से ये परंपरा गायब सा हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने छेरछेरा का प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार छेरछेरा पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाता है. सूरजपुर जिले के ग्रामीण अंचलों में छेरछेरा त्योहार की उत्सुकता बच्चों में सबसे ज्यादा देखने को मिली.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में लोकपर्व छेरछेरा की धूम

शिक्षा मंत्री ने दी छेरछेरा की शुभकामना

शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि छात्रों को लेकर प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इस लिए प्रदेश सरकार कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है. उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को छेरछेरा त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना का विशेष ध्यान रखें. कोरोना वैक्सीन सीमित मात्रा में आई है जो केवल फ्रंटलाइन वर्कर को ही लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन के आगे की तैयारी के बाद स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी. जिसके बाद ही स्कूल खोलने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details