छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: रमजान में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन, घर पर पढ़ी जा रही नमाज - प्रतापपुर मस्जिद में नमाज

कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए सूरजपुर के प्रतापपुर स्थित मस्जिद में कोई भी व्यक्ति नमाज पढ़ते नहीं दिखा. सभी घरों में नमाज पढ़ रहे हैं और रमजान के महीने में कोरोना से छुटकारा मिलने की दुआ मांग रहे हैं.

pratapur ramadan news
रमजान में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन

By

Published : May 1, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 1, 2020, 11:02 PM IST

सूरजपुर: देशभर में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. सभी लोगों को घरों में रहने और नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. इस बीच रमजान के महीने की भी शुरूआत हो गई है, वहीं प्रदेश में मुस्लिम समाज से घरों में ही नमाज पढ़े जाने की अपील की गई है.

रमजान में किया जा रहा लॉकडाउन का पालन

शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए जिले के प्रतापपुर स्थित मस्जिद में कोई भी व्यक्ति नमाज पढ़ते नहीं दिखा. सभी घरों में नमाज पढ़ रहे हैं और रमजान के महीने में कोरोना से छुटकारा मिलने की दुआ मांग रहे हैं. वहीं रात में होने वाली तरावीह और अफ्तार भी घरों में ही की जा रही है.

निर्देशों का पालन करें

प्रतापपुर मस्जिद के तस्लीम रजा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि, 'सभी मुस्लिम भाई कोरोना से छुटकारा पाने के खुदा से दुआ करें और शासन के दिए गए सभी निर्देशों क पालन करें. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.'

Last Updated : May 1, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details