सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी दी है. जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इन दिनों लगातार बारिश से क्षेत्रों में कच्चे के मकान गिरते नजर आ रहे हैं.
उप तहसील भटगांव क्षेत्र के धरतीपारा ग्राम पंचायत का राम अवतार अपने परिवार के साथ रात में खाना खाकर सो रहा था कि अचानक घर का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत थी कि राम अवतार अपने पड़ोसी के घर में सोया हुआ था, जिससे उसे और उसके परिवार को कोई चोट नहीं आई. घर पूरी तरह से धराशायी हो गई है. लगभग 50 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश अब उनके लिए परेशानी बन गई है. पीड़ित का कहना है कि न तो उसके पास खाने के लिए कुछ है और न ही रहने के लिए घर.