छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सूरजपुर: लगातार दो दिन से हो रही बारिश, कच्चे मकान का हिस्सा ढहा

By

Published : Aug 28, 2020, 9:43 AM IST

सूरजपुर में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कई मकान ढह गए हैं. धरतीपारा ग्राम पंचायत में भी घर का हिस्सा गिर गया, लेकिन कोई जानहानि नहीं हुई है.

demolished raw house
कच्चे मकान का हिस्सा ढहा

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का असर देखने को मिलने लगा है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ बाढ़ की चेतावनी दी है. जिले में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इन दिनों लगातार बारिश से क्षेत्रों में कच्चे के मकान गिरते नजर आ रहे हैं.

लगातार दो दिन से हो रही बारिश

उप तहसील भटगांव क्षेत्र के धरतीपारा ग्राम पंचायत का राम अवतार अपने परिवार के साथ रात में खाना खाकर सो रहा था कि अचानक घर का एक हिस्सा गिर गया. गनीमत थी कि राम अवतार अपने पड़ोसी के घर में सोया हुआ था, जिससे उसे और उसके परिवार को कोई चोट नहीं आई. घर पूरी तरह से धराशायी हो गई है. लगभग 50 हजार रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश अब उनके लिए परेशानी बन गई है. पीड़ित का कहना है कि न तो उसके पास खाने के लिए कुछ है और न ही रहने के लिए घर.

पढ़ें-VIDEO: कांकेर की मेढ़की नदी में बहे 3 ग्रामीण, ग्रामीणों ने बचाई जान


छत्तीसगढ़ में ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, सरगुजा संभाग, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर समेत कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों के निचले इलाके में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. ग्रामीण अंचलों में कई घर बाढ़ में बह गए हैं. पुलिस, CRPF और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details