छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सूरजपुर: स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा तब्दील - कोरोना संक्रमितों की पहचान

सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. लगातार मरीजों में इजाफा हो रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इसे देखते हुए शासकीय भवन जैसे छात्रावास, स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है.

100-bed covid-19 Hospital
100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Aug 28, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 11:58 PM IST

सूरजपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस दिन ब दिन अपने पैर पसारता जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादाद में रोजाना कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही. छत्तीसगढ़ में जिस तरह से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है, उससे स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. हाल में सूरजपुर में कोविड-19 के मरीजों में लगातार इजाफा हुआ है. इसे देखते हुए सूरजपुर में शासकीय भवन जैसे छात्रावास, स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है.

स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा तब्दील

सूरजपुर जिले में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. लगातार मरीजों में इजाफा हो रहा है, जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से अभी 122 लोग जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.

स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा तब्दील

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में एकमात्र कोविड-19 अस्पताल 100 बिस्तरों का है. वह भी लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है, जिसके कारण अब जिले के शासकीय भवन जैसे छात्रावास, स्कूल-कॉलेजों को कोविड-19 अस्पताल में तब्दील किया जा रहा है, ताकि बेकाबू कोरोना पर ब्रेक लगाया जा सके.

सूरजपुर में कोरोना वायरस ने दो लोगों की जिंदगी छीनी जिंदगी

प्रशासन की पहल के बाद जिले में 100 बिस्तरों का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल बनाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं कुछ लोगों को होम आइसोलेशन पर भी रखा गया है. जहां उनकी तबीयत ठीक दिखती नजर आ रही है. 24 घंटे उनकी निगरानी भी की जा रही है. अगर किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ता है, तो उसे रायपुर भेजा जा रहा. वहीं जिले में अब तक 247 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित हो चुके हैं, जबकि 123 लोग इस महामारी से लड़कर अपने घर आ चुके हैं. इसके अलाव अभी भी 122 लोग कोरोना जंग लड़ रहे हैं. साथ ही कोरोना वायरस ने अब तक दो लोगों की जिंदगी भी छीन ली है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details