सूरजपुर: जिले में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पेंडारी घाट हमेशा से ही दुर्घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहता है. आए दिन यहां सड़क हादसे होते रहते हैं. शुक्रवार सुबह एक ट्रक अंधे मोड़ के पास खाई में जा गिरा, जिसमें ट्रक चालक नरेश गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं हेल्पर गौरव कुमार की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.
ट्रक रायगढ़ से लोहे का भारी एंगल लोड कर जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश जा रहा था. ड्राइवर की लापरवाही के कारण तेज रफ्तार ट्रक कंट्रोल नहीं हुआ और खाई में जा गिरा. हादसे में ट्रक में लोड लोहे के एंगल में ट्रक चालक और हेल्पर दब गए. जिसमें ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई और खलासी को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि काफी मशक्कत के बाद JCB से ड्राइवर की लाश और खलासी को निकाला जा सका. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में घायल खलासी को इलाज के लिए भेज दिया गया है.