सूरजपुर: जिले का एक युवा घर बैठे ही हजारों रुपये कमा रहा है. दितेश रॉय सोशल मीडिया में सामाजिक जागरूकता के वीडियो अपलोड करता है. दितेश के एक लाख सब्सक्राइबर बन चुके हैं. इसके साथ ही अच्छी आमदनी भी हो रही है. जिले में नाम भी हुआ है.
वीडियो अपलोड कर कमा रहा 40 से 50 हजार रुपये
जिले के गणेशपुर का युवा दितेश रॉय साल 2020 में एक निजी कंपनी में काम करता था. कोरोना काल में घर में बैठना पड़ गया और पूरी तरह से बेरोजगार हो गया. लेकिन दितेश ने हार नहीं मानी और अपने घर गणेशपुर से लगभग 3 किलोमीटर दूर सिलफिली जाकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया में वीडियो डालने का शौक प्रोफेशन बन गया. आज दितेश वीडियो अपलोड कर हर महीने 40 से 50 हजार रुपये की कमाई कर रहा है.
पढ़ें: GOOD NEWS: 5 फरवरी से दोबारा पटरी पर दौड़ेगी बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस
सोशल मीडिया में 1 लाख सब्सक्राइबर
दितेश के 1 लाख सब्सक्राइबर हैं. ऑनलाइन ठगी से बचने के साथ ही किसानों के उन्नत फसलों के तरीकों पर वीडियो बनाकर दितेश सोशल मीडिया में डालता है. कई योजनाओं के भी वीडियो बनाकर दितेश ने सोशल मीडिया में अपलोड किया है. दितेश को अपने ब्लॉग से हर महीने 40 से 50 हजार रुपये की आमदनी होती है. किसानों को अलग-अलग तरह की किसानी की नए-नए तकनीक भी सिखा रहे हैं.
कोरोना काल में इंटरनेट का उपयोग काफी बढ़ा. लोगों ने इसका उपयोग मनोरंजन और दूसरे कामों के लिए किया. दितेश इंटरनेट का सदुपयोग कर ना सिर्फ कमाई कर रहा है, बल्कि अपने इस वीडियो से लोगों को जागरूक भी कर रहा है.