छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब गांव में भी उठने लगे सहयोग के लिए हाथ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बांटे मास्क

सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन का वितरण किया है, साथ ही लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें.

district-panchayat-vice-president-distributed-masks-to-villagers-in-surajpur
अब गांव में भी उठने लगे सहयोग के लिए हाथ, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बांटे मास्क

By

Published : Apr 1, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Apr 1, 2020, 1:13 PM IST

सूरजपुर: शहरों के साथ-साथ अब गांव में भी लोग सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं. दरअसल जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क और साबुन का वितरण किया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घरों में ही रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि नोवल कोरोना वायरस को हराया जा सके.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बांटे मास्क

कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन अलर्ट

बता दें कि सूरजपुर जिले में कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है, ऐसे में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसमें पूरा सहयोग कर रहे हैं. लोगों को स्थानीय स्तर पर वायरस से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कर रहे लोगों को जागरूक

बात करें सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े की, तो वे लगातार प्रशासन के साथ तालमेल बिठाकर बाहर से आने वालों की सूचना तत्काल दे रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासन तक तत्काल ऐसे लोगों की सूचना पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही सोशल डिस्टें, मेंटेन करने की सलाह भी दे रहे हैं.

मास्क और सैनिटाइजर का वितरण

जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ ही कांग्रेस नेता ईस्माइल खान, मेहंदी हसन ने भी लोगों के बीच साबुन, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया है. जिला पंचायत उपाध्यक्ष जगतपुर सहित आसपास के गांवों में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details