छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जिला स्तरीय नेचर स्टडी ट्रैकिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

ओड़गी के लफरी में जिला स्तरीय नेचर स्टडी ट्रैकिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया है. जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम दत्त पटेल ने स्काउट गाइड को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में स्काउट गाइड को बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला सिखाई गई.

District level nature study trekking and refresher course organized
जिला स्तरीय नेचर स्टडी ट्रेकिंग औऱ रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2021, 1:23 PM IST

सूरजपुर: ओड़गी के लफरी में जिला स्तरीय नेचर स्टडी ट्रैकिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में प्रकृति के बारे में स्काउट गाइड को जानकारी दी गई. कार्यक्रम के बाद जागरूकता रैली निकाली गई. कार्यक्रम के दौरान ट्रैकिंग भी कराया गया. स्काउट गाइड को 4 घंटे तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. इसके अलावा सभी को ऑनलाइन यूथ सदस्यता के लिए जानकारी दी गई.

सड़क सुरक्षा माह : रायपुर में जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम दत्त पटेल ने स्काउट गाइड को विस्तार से जानकारी दी. बिगनर्स कोर्स को लेकर बी कार्यक्रम में चर्चा की गई. कार्यक्रम में नैचुरल स्टडी एंड ट्रैकिंग कोर्स का प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में वनभोज की व्यवस्था की गई थी. जिसमें स्काउट गाइड को बिना बर्तन के भोजन बनाने की कला सिखाई गई. कार्यक्रम के माध्यम स्काउटिंग से संबंधित कई तरह की चीजें बताई गई. जिसमें प्रकृति दर्शन, पाक कला, बाहरी वातावरण में अपने आपको ढालने की कला, फायर कला की जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details