सूरजपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया है. बजट 2020 में प्रदेश में कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. वहीं बजट में सूरजपुर को करोड़ों की सौगात मिली है. यहां के उप जेल को जेल बनाने का बजट में प्रस्ताव है.
सूरजपुर: बजट 2020 में इस उप जेल को मिला जेल का दर्जा
सीएम भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया है. इस बजट में सूरजपुर को करोड़ों की सौगात मिली है. सूरजपुर के उप जेल को बजट में जेल बनाने का प्रस्ताव है.
बजट में शहरी विकास के लिए कई प्रावधान किए गए हैं. कई सालों से सूरजपुर के नगरवासी और प्रतिनिधि शासन को पत्र के जरिए यहां की समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं. जिसमें सूरजपुर के उप जेल से जेल का दर्जा देने की मांग भी शामिल था.
उप जेल को जेल बनाने के बाद जिले के जो भी सजायाफ्ता कैदी को अब दूसरे जेल में नहीं भेजना पड़ेगा. वहीं महिला कैदी को भी इस जेल में महिला सेल बनाकर रखा जाएगा. अब कैदियों के परिजनों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. जेल बन जाने के बाद कैदियों के परिजन कैदी से सीधे मुलाकात कर सकेंगे.